सैम पित्रोदा के बयान पर पीएम का ट्वीट 130 करोड़ लोग नही करेंगे माफ

खबरें अभी तक: पुलवामा हमले को लेकर इंडियन ओवरसीज़ कांग्रेस चीफ सैम पित्रोदा के विवादित बयान को पीएम मोदी ने बेहद शर्मनाक बताया है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा है कि सैम पित्रोदा ने सेना का अपमान किया है। 130 करोड़ लोग कांग्रेस को माफ नहीं करने वाले है। मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे विपक्ष के इस तरह के बयान पर सवाल उठाएं। पीएम मोदी कांग्रेस पर तंज कसते हुए सैम पित्रोदा को कांग्रेस का दरबारी बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि देश सेना के साथ हमेशा खड़ा है।

आपको बता दें कि पुलवामा हमले को लेकर सैम पित्रोदा ने कहा था मुझे हमलों के बारे में ज्यादा तो पता नहीं है लेकिन यह हमेशा होते रहते हैं। मुंबई में भी हमले हुए थे। हम उस वक्त भी प्रतिक्रिया दे सकते थे और अपने विमान भेज सकते थे। लेकिन वह सही नहीं होता. आठ लोग आते हैं और कुछ करते है तो इसके लिए आप पूरे देश पाकिस्तान को दोषी नहीं ठहरा सकते है। कुछ लोग यहां आए और उन्होंने हमला किया इसके लिए पूरे देश को जिम्मेदार मानना बहुत बचकानी बात होगी।