मशहूर बल्लेबाज गौतम गंभीर जल्द राजनीति में आजमाएंगे किस्मत, बीजेपी में होंगे शामिल

खबरें अभी तक: टीम इंडिया के मशहूर बल्‍लेबाज रहे गौतम गंभीर अब बीजेपी की ओर से बैटिंग करते नजर आने वाले है। बीजेपी उन्‍हें नई दिल्‍ली लोकसभा सीट से उम्‍मीदवार बनाने की सोच में है। काफी लंबे समय से क्रिकेटर गौतम गंभीर राजनीति में उतरने के कयास लगाए जा रहे थे। दिल्ली में बीजेपी गंभीर समेत एक केंद्रीय मंत्री, विरोधी पार्टी के एक पूर्व सांसद और मौजूदा विधायक को टिकट देने पर विचार विमर्श कर रही है। बल्कि पहले भी खबर आई थी कि विस्‍फोटक बल्‍लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी बीजेपी के टिकट पर हरियाणा के रोहतक सीट से अपना भाग्‍य आजमा सकते है।

बता दें कि बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता के मुताबिक  पार्टी लगातार गौतम गंभीर के संपर्क में है। साथ ही उन्हें नई दिल्‍ली से चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है। बताया जा रहा है कि इससे पार्टी के वर्तमान सांसद मीनाक्षी लेखी का पत्‍ता कट सकता है। वहीं एक अन्य बीजेपी नेता ने बताया ट्विटर पर गौतम गंभीर अकसर आम आदमी पार्टी की आलोचना करते रहते हैं। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह राजनीति में कदम रख सकते हैं। लेकिन उन्हें किस सीट से टिकट मिलेगा यह कहा नहीं जा सकता है।