खबरें अभी तक: भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए 184 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का नाम नहीं है। आडवाणी गुजरात के गांधीनगर से 1998 से चुनाव लड़ते रहे हैं। लेकिन इस बार सीट पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह चुनाव लड़ेंगे। पहली बार है कि जब अमित शाह लोकसभा चुनाव लड़ने वाले है। बीजेपी ने पहली सूची में लगभग 30 मौजूदा सांसदों को टिकट देने से इनकार कर दिया है।
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर वाराणसी से चुनाव लड़ने को तैयार है। गृह मंत्री राजनाथ सिंह पुरानी सीट लखनऊ से लड़ेंगे। जबकि नितिन गडकरी नागपुर से प्रत्याशी रहेंगे। स्मृति ईरानी अमेठी से चुनाव लड़ेंगी। ईरानी के सामने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मुकाबले में होंगे। उम्मीदवारों पर फैसला 16 मार्च, 19 मार्च और 20 मार्च को हुई बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक लिया गया।