ऐसे मनाया जाता है बरसाना में होली का त्यौहार

खबरें अभी तक: इस बार 6 दिनों तक दो चरणों में मनाई जाएगी। पहले दो दिनों 14 और 15 मार्च को बरसाना में, जो लड्डू होली के साथ शुरू होगी। दूसरी मथुरा में 16 से 19 मार्च के बीच मनाई जाएगी। फिर 20 को होलिका दहन होगा और 21 को रंगो वाली होली खेली जाएगी। भारत के अलग-अलग राज्यों में होली बहुत ही धूमधाम के साथ मनाई जाती है। लेकिन फिर भी जो बात मथुरा और वृंदावन आकर देखने को मिलती है वो कहीं और नजर नही आती है। आपको बता दें कि महिलाओं-पुरुषों की इस लीला को देखने दूर देश से पर्यटक आते हैं। जिसको लेकर पूरे मथुरा, वृंदावन में अलग ही रौनक नज़र आती है।

वहीं लठमार होली की शुरूआत बरसाना के राधा रानी मंदिर से होती है और रंग रंगीली गली में पहुंचकर खत्म होती है। बताया जाता है कि पौराणिक काल में श्रीकृष्ण को बरसाना की गोपियों ने नचाया था। दो सप्ताह तक चलने वाली इस होली का माहौल बहुत खुशनूमा होता है। साथ ही यहां पर जिस रंग-गुलाल का प्रयोग किया जाता है वो नेचुरल होता है। इसिलिए वहां का माहौल बहुत ही सुगन्धित रहता है। अगले दिन यही प्रक्रिया दोहराई जाती है।