प्रमोद सांवत बने गोवा के नए सीएम, 11 मंत्रियों के साथ राजभवन में ली शपथ

ख़बरें अभी तक: गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की मृत्यु के बाद भाजपा नेता प्रमोद सांवत को गोवा का नया सीएम बनया गया। सोमवार आधी रात के बाद भाजपा  का अपने सहयोगी दलों के साथ मंथन पूरा हुआ और फिर राज्यपाल ने प्रमोद सांवत को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। बता दें कि इससे पहले गोवा विधानसभा के स्पीकर रहे हैं। मनोहर परिकर के निधन के बाद गोवा में राजनीतिक संकट शुरू हो गया था। एक ओर जहां कांग्रेस राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश कर रही थी तो दूसरी ओर भाजपा के खेमे में भी इसे लेकर चर्चा हो रही थी।

नवनियुक्त गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि मुझे सभी सहयोगियों के साथ एक स्थिरता के साथ आगे बढ़ना है। अधूरे कामों को पूरा करना मेरी जिम्मेदारी होगी। मैं मनोहर पर्रिकर जी के जितना काम नहीं कर पाऊंगा लेकिन जितना संभव हो सके काम करने की कोशिश करूंगा। उन्होने कहा मैं जो भी कुछ हूं मनोहर पर्रिकर की वजह से ही हूं। एमजीपी के मनोहर अजगांवकर, बीजेपी के मौविन गोडिन्हो, विश्वजीत राणे, मिलिंद नाइक और निलेश कैबरल, गोवा फॉरवर्ड पार्टी के विनोद पल्येकर और जयेश सालगांवकर और निर्दलीय विधायक रोहन खैतान और गोविंद गावडे ने भी राजभवन में राज्य कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली।