बीजेपी की कोरग्रुप बैठक आज यूपी के उम्मीदवारों के नाम पर होगी चर्चा

खबरें अभी तक: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शाम 4 बजे दिल्ली पहुंचेंगे। योगी शाम 6 बजे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा बुलाई गई बैठक में शामिल होने आए है। कहा जा रहा है कि यह बीजेपी की कोरग्रुप की बैठक है। बैठक के दौरान यूपी बीजेपी के उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की जानी है। पार्टी की कोरग्रुप बैठक में सीएम योगी के साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र पांडे भी शामिल होंगे।

आपको बता दें कि बीजेपी ने लोकसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने को लेकर शनिवार देर रात तक मैराथन बैठक की है। वहीं देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी सात चरणों में वोटिंग होनी है। पहले चरण की वोटिंग 11 अप्रैल को, दूसरे चरण के लिए 18 अप्रैल, तीसरे चरण के लिए 23 अप्रैल, चौथे चरण के लिए 29 अप्रैल, पांचवें चरण के लिए 6 मई, छठे चरण के लिए 12 मई और सातवें चरण के लिए वोटिंग 19 मई को होनी है। आपको बता दें कि नतीजे 23 मई को आएंगे।