आंध्र प्रदेश में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़

खबरें अभी तक: आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम जिले के पेदाबयालू में आज सुबह सुरक्षाबलों और हथियारों से लैस नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। बता दें कि नक्सलियों के साथ राज्य पुलिस और सीआरपीएफ की 198 बटालियन की मुठभेड़ में 2 नक्सली ढेर हो गए हैं। वहीं इसमें एक सीआरपीएफ जवान भी घायल हो गया है। घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ अब खत्म हो चुकी है।

जानकारी के मुताबिक आज सुबह विशाखापट्टनम के पेदाबयालू क्षेत्र में केंद्रीय पुलिस बल की 198 बटालियन और राज्य पुलिस के जवान गश्त कर रहे थे। तभी नक्सलियों की तरफ से उनपर गोलीबारी की जाने लगी। दोनों तरफ से हुई गोलीबारी के बाद सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को मार गिराया। इसी बीच सीआरपीएफ के एक जवान के पैर में गोली गई। आपको बता दें कि मुठभेड़ खत्म हो चुकी है। बावजूद इसके सुरक्षाबल इलाके की तलाशी में जुटे हुए हैं।