असम में कांग्रेस और एआईयूडीएफ के बीच नहीं होगा कोई गठबंधन

खबरें अभी तक। माना जा रहा था कि असम में कांग्रेस और ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट  (AIUDF) के बीच गठबंधन हो सकता है लेकिन अब कांग्रेस और एआईयूडीएफ के गठबंधन के बीच ब्रेक लग चुका है. आपको बता दें कि असम में कुल 14 लोकसभा सीटें हैं इनमें से ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट ने कांग्रेस से 7 सीटों की मांग की लेकिन कांग्रेस ने इस पर सहमति नहीं दिखाई, कांग्रेस एआईयूडीएफ को महज चार सीट ही देना चाहती थी. यही कारण था कि कांग्रेस और एआईयूडीएफ के बीच गठबंधन नहीं हो सका.

इसी के साथ AIUDF ने यह भी साफ कर दिया है कि चुनाव से पूर्व वह किसी भी पार्टी से कोई गठबंधन नहीं करेगी. बता दें कि AIUDF असम की धुबरी, बारपेटा, मंगलदोई, कलियाबोर, नागांव, सिलचर और करीमगंज सीट से चुनावी मैदान में उतरने का फैसला किया है. इन्हीं सातों सीटों पर वो दावा कर रही थी. मौजूदा समय में AIUDF के पास तीन सांसद थे.