हिमाचल: इस बार जून में होगी ITI की वार्षिक परिक्षाएं

ख़बरें अभी तक: हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) के प्रशिक्षुओं की वार्षिक परीक्षाएं इस बार जून महीने में होगी। बता दें कि तकनीकी शिक्षा विभाग ने बरसात के मौसम में विद्यार्थी को पेश आने वाली परेशानियों को ध्यान में रखते हुए य़ह फैसला लिया है। बरसात के मौसम में विद्यार्थी कई बार सड़कें बंद होने के कारण परीक्षा देने से वंचित रह जाते थे, इसलिए शिक्षा विभाग ने जून में पेपर करवाने का फैसला लिया है। बता दें कि इस बार ऑनलाइन परीक्षाएं होने के चलते भी विभाग ने जल्द परीक्षाएं करवाने का फैसला लिया है।

तकनीकी शिक्षा विभाग ने इसके लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। सभी आईटीआई को इस बारे सूचित कर दिया गया है। इससे पूर्व प्रदेश की सभी सरकारी और निजी आईटीआई प्रशिक्षुओं के पेपर जुलाई माह के अंत में शुरू हुआ करते थे। प्रदेश की सरकारी और निजी आईटीआई प्रशिक्षुओं के प्रैक्टिकल 10 जून से 15 जून तक चलेंगे। इंजीनियरिंग ड्राइंग पेपर 18 जून को होगा। इसके बाद प्रशिक्षुओं के 20 जून से 26 जून तक ऑनलाइन पेपर होंगे। जिन प्रशिक्षुओं का नामांकन 2018 में हुआ है, उनके पेपर वार्षिक और ऑनलाइन होंगे।