मौसम विभाग की किसानों को सलाह, अगले 2-3 दिन में कर ले सरसों की कटाई

खबरें अभी तक। उतरी हरियाणा में गुरुवार के दिन से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है. अंबाला, पंचकूला और चंडीगढ़ समेत कई जिलों में बारिश जारी है. इसी बीच किसानों को एसे समय क्या करना चाहिए इसके लिए मौसम विशेषज्ञों ने जरुरी दिशा निर्देश जारी किए हैं.

बता दें कि मौसम विशेषज्ञों ने किसानों को अगले दो-तीन दिन में सरसों की कटाई और कढ़ाई करने की सलाह दी है. कृषि विभाग के विशेषज्ञ के अनुसार अगले दो-तीन दिन तक मौसम शुष्क रहेगा. वहीं 20 मार्च के आसपास बादल छाने एवं हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है.

विज्ञानिकों के अनुसार किसान अगली 18 मार्च तक सरसों की कटाई कर सकते हैं. मौसम विभाग के अनुसार आगे कोई ओलावृष्टि या तेज तूफान जैसे हालात नहीं बनेंगे, लेकिन बूंदाबांदी होने की संभावना बनी हुई है. साथ ही किसानों से कहा कि वो अपनी गेहूं की फसल में पानी दे सकते हैं.