इग्नू में एमफिल और पीएचडी के लिए आवेदन शुरु, 25 मार्च तक करें आवेदन

ख़बरें अभी तक: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जुलाई 2019 के सत्र के लिए एमफिल और पीएचडी कोर्स में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बता दें कि ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 25 मार्च तक है। दोनों कार्यक्रमों के लिए 7 अप्रैल को प्रवेश परीक्षा होगी।

विभिन्न विषयों के कोर्स में प्रवेश लेने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट www.onlineadmission.ignou.ac.in पर रजिस्ट्रेशन करके फॉर्म भरा जा सकता है। इग्नू के अध्ययन केंद्रों और इग्नू के क्षेत्रीय अध्ययन केंद्र में भी संपर्क कर सकते हैं। इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. जोगिंद्र कुमार यादव ने कहा कि क्षेत्रीय केंद्र के टेलीफोन नंबर  0177-2624612 पर संपर्क कर जानकारी संबधित जानकारी ली जा सकती है।