ICAR NET (II) परीक्षा के नतीजे हुए जारी, ऐसे करें चेक

खबरें अभी तक: कृषि अनुसंधान परिषद ने ICAR NET (II) परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्‍मीदवार अपना रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट icarexam.net, icar.org.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

ICAR द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में बताया गया कि उम्‍मीदवार ASRB/ICAR/DARE की वेबसाइट पर जाकर रिजल्‍ट के लिए वहां मौजूद लिंक पर क्‍ल‍िक कर अपना रिजल्‍ट चेक करें।  इसके लिए उन्‍हें रोल नंबर और जन्‍म तिथि बताने की पडेगी।यह परीक्षा 27 से 31 दिसंबर 2018 तक आयोजित की गई थी। जिसका रिजल्ट जारी कर दिया गया है।

आधिकारिक वेबसाइट icarexam.neticar.org.in पर जाएं।अब आप ‘download results’ लिंक पर क्‍ल‍िक करें। फिर अपना रजिस्‍ट्रेशन नंबर और जन्‍म तिथि एंटर करें। अब आपकी स्‍क्रीन पर रिजल्‍ट आ जाएगा। उसे डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट भी लें।