मसूद अजहर को ‘अजहर जी’ कहना पड़ा राहुल गांधी को भारी

ख़बरें अभी तक। चुनावों का ऐलान हो चुका है, आचार संहिता भी लागू हो गई है. इसी बीच सियासी माहौल और भी ज्यादा गरमाता जा रहा है. सत्तारूढ़ पार्टी विपक्ष को घेरने में लगी हुई है और विपक्ष सत्ता में आने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. इसी दौरान राहुल गांधी का एक बयान सामने आया है जिसमें उनके द्वारा आतंकी मसूद अजहर को अजहर जी कहा गया है.

राहुल गांधी के इस बयान के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राहुल पर हमला करते हुए कहा कि राहुल गांधी को जितना रटाया जाता है वो उतना ही बोलते हैं. योगी आदित्यनाथ ने आगे बोलते हुए कहा आतंकियों को बिरयानी खिलाने वाले सबूत मांग रहे हैं. आपको बता दें कि राहुल गांधी का यह बयान उस वक्त आया जब वह दिल्ली में बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन में पहुंचे थे.