यूपी: करीब 16 लाख युवा पहली बार करेंगे मताधिकार का इस्तेमाल

खबरें अभी तक: देश की राजनीति का दिल कहे जाने वाले उत्तर प्रदेश में इस बार 14.4 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। केंद्रीय निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी करने के बाद प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल. वेंकटेश्वर लू ने योजना भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके प्रदेश के बारे में आंकड़े जारी किए।

वेंकटेश्वर ने बताया कि इस बार करीब 16 लाख मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। एल. वेंकटेश्वर लू ने बताया कि 14.4 करोड़ मतदाता हैं। जिनमें से 7.79 करोड़ पुरुष मतदाता हैं। वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 6.61 करोड़ है। थर्ड जेंडर के 8,374 मतदाता का आंकड़ा है। जबकि दिव्यांग वोटरों की संख्या 7,86,542 है। संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान 45,05,970 मतदाताओं के नाम जोड़े गए जबकि 23,48,824 मतदाताओं के नाम काटे भी गए है।

आपको बता दें कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में मतदान केंद्रों की कुल संख्या 91,709 है। जबकि बूथों की संख्या 1,63,331 है। वेंकटेश्वर लू ने वार्ता के दौरान बताया कि इस बार हर ईवीएम के साथ वीवीपैट मशीनें इस्तेमाल की जा रही हैं। इसी कारण हर बूथ पर अधिकतम 1400 वोटर रखे जाना हैं। इसी के चलते इस बार बूथों की संख्या में बढोतरी हुई है। वहीं राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार ईवीएम और वीवीपैट की संख्या पर्याप्त बतायी जा रही है। आपको बता दें कि उनकी फर्स्ट लेवल चेकिंग (एफएलसी) भी की जा चुकी है।