आरक्षण रोस्टर पर अध्यादेश के बाद विवि और कॉलेजों में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया तेज

ख़बरें अभी तक: आरक्षण रोस्टर पर अध्यादेश आने के बाद ही विश्वविद्यालय और कालेजों में शिक्षकों के खाली पदों को भरने की प्रक्रिया तेज हो चुकी है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने इसे लेकर सभी विवि और कालेजों को दिशा-निर्देश जारी किया है। बता दें कि आरक्षण रोस्टर का निर्धारण पहले की तरह विश्वविद्यालय या कालेजों को ही यूनिट मानकर किया जाएगा। जिसमें की कोई बदलाव नहीं होगा। सरकार की तरफ से यह अध्यादेश गुरूवार को जारी किया गया था।

बता दें कि सभी संस्थानों में मौजूदा समय में शिक्षकों के पांच हजार से ज्यादा पद खाली पड़े हैं। पिछले दिनों इनमें से कुछ संस्थानों ने इन्हें भरने की प्रक्रिया शुरू भी की थी, लेकिन आरक्षण रोस्टर को लेकर पनपे विवाद के चलते सरकार ने इस पर रोक लगा दी थी। विश्वविद्यालय में भर्ती की यह प्रक्रिया पिछले करीब डेढ साल से रुकी हुई है।