हरियाणा : प्रियदर्शनी अवास योजना के तहत लाखों के फर्जीवाड़े की खुली पोल

ख़बरें अभी तक। प्रियदर्शनी अवास योजना में फर्जीवाड़ा कर लाखों रुपए का गोलमाल करने का मामला सामने आया है। गांव ऊण में योजना के तहत पंचायत विभाग द्वारा मकानों व शौचालयों के निर्माण किए बिना ही उम्मीदवारों के खातों में पैसे डलवा दिये गये। आला अधिकारियों द्वारा मामले की जांच की गई तो फर्जीवाड़ा सामने आया।

इस मामले में पूर्व सरपंच सहित 17 के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं पंचायत विभाग द्वारा ग्राम सचिव को सस्पेंड कर दिया है। जांच के दौरान खुलासा हुआ कि गांव में एक दर्जन ऐसे लोगों को योजना का लाभ दिया जिन्होंने मकान व शौचालयों का निर्माण ही नहीं किया। पुलिस से बातचीत करने पर पता चला है कि पूर्व सरंपच व अन्य ग्रामीणों सहित 17 के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।