उत्तर प्रदेश: केंद्र और प्रदेश सरकार मदरसे के छात्रों के लिए नहीं है गंभीर: एमएलसी ध्रुव त्रिपाठी

ख़बरें अभी तक। मऊ जिले के तलिमुद्दीन मदरसा खीरीबाग में माध्यमिक शिक्षक संघ के एमएलससी ध्रुव कुमार त्रिपाठी का आगमन हुआ। जिसमें जिले भर के मदरसों के अध्यापक उपस्थित रहे। वहीं मदरसों के अध्यापको ने एमएलसी का ज़ोरदार स्वागत किया और फुल माला पहनाकर सम्मानित किया।  वहीं मदरसों के अध्यापको ने अपनी समस्या को एमएलसी से अवगत कराया। मदरसे के अध्यापकों से एमएलसी ने कहा कि जल्द जल्द से सरकार से अपील करेंगे कि अध्यापकों का वेतन सहित समस्या का समाधान हो और मदरसे कि डिग्री को मान्य किया जाये।

वहीं मीडिया से वार्ता करते हुए एमएलसी ने कहा कि मदरसे से जो छात्र छात्राए स्नातक कि डिग्री लेते है वो डिग्री सरकारी नौकरियों में मान्य नही है। इसके लिए हमने आवाज़ उठाई थी, और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री से बात भी किया है। मदरसे कि स्नातक और प्रास्नातक की डिग्री जो होती है। वो UGC  से होती है। अगर किसी विश्वविध्यालय से सम्बद्ध हो जाये। तो मदरसे कि डिग्रिया मान्य होंगी, हमारी कोशिश है कि इसे हम मूल रूप दें और छात्र छात्राओं कि समस्या है। उस पर निदान पा सके साथ ही कहा कि केंद्र और प्रदेश कि सरकार मदरसे के अध्यापकों और छात्रों के प्रति संवेदनशील नहीं है।