Honda Civic भारत में हुई लॉन्च जानिए इसकी शुरूआती कीमत

खबरें अभी तक: 2019 Honda Civic भारत में लॉन्च हो चुकी है। आपको बता दें कि कंपनी ने इसे पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजन में लॉन्च किया है। Honda की दसवें जेनरेशन की Civic की बुकिंग पहले से ही शुरू हो चुकी थी। Honda Civic का पेट्रोल इंजन तीन वेरिएंट्स के साथ लॉन्च हुआ है। वहीं, Honda Civic का डीजल इंजन दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है।

Honda Civic के पेट्रोल इंजन की बात करें  तो इसके बेस वेरिएंट (V CVT) की कीमत 17,69,900 रुपये है। वही आपको बता दें कि VX CVT वेरिएंट की कीमत 19,19,900 रुपये तय की गई है। वहीं  इसके टॉप-एंड वेरिएंट (ZX CVT) की कीमत 20,99,900 रुपये तय की गई है। Honda Civic के डीजल इंजन की बात करें तो इसके बेस वेरिएंट (VX MT) की कीमत 20,49,900 रुपये तय की गई है। वहीं इसके टॉप-एंड वेरिएंट (ZX MT) की कीमत 20,99,900 रुपये तय की गई है।