सरकार जल्द जारी करेगी 20 रुपए के सिक्के

ख़बरें अभी तक: जल्द ही आप 20 रुपये का सिक्का अपनी जेब में रखकर घूम सकते हैं। वित्त मंत्रालय ने 6 इस बात की घोषणा की है कि जल्द ही ये सिक्के बाजर में आ जाएंगे। बता दें कि इन सिक्कों को लेकर वित्त मंत्रालय ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। बता दे कि 20 रुपए का यह सिक्का 10 रुपए के सिक्के से मिलता जुलता होगा। 20 रुपये का यह सिक्के का आकार 27 एमएम होगा।

सिक्के के आगे वाले भाग पर अशोक स्तम्भ का सिंह होगा, जिसके नीचे ‘सत्यमेव जयते’ लिखा होगा। सिक्के में बायीं ओर हिंदी में ‘भारत’ और दायीं ओर अंग्रेजी में ‘INDIA’ शब्द लिखा होगा। हालांकि,  वित्त मंत्रालय ने अधिसूचना में अभी तक इसके डिजाइन या बाजार में आने को लेकर कोई संकेत नहीं दिया है। बता दें कि सरकार 1, 2, 5 और 10 रुपये के सिक्कों के प्रोटोटाइप की नई सीरिज भी जारी करेगी। सिक्के में रुपए का प्रतीक बना होगा। सिक्के में हिंदी और अंग्रेजी में बीस रुपए लिखा होगा।