क्या ब्लैक लिस्ट होने के डर के चलते पाकिस्तान ने बैन किए सईद के आतंकी संगठन

ख़बरें अभी तक। आतंकवाद के मुद्दे पर चौतरफा घिरने के बाद पाकिस्तान की तरफ से कुछ सख्त कदम उठाए गए है। हाफिज सईद के संगठनों पर लिया गया एक्शन भी उसमे शामिल है, लेकिन इसके पीछे की सच्चाई ये है कि पाकिस्तान एफएटीएफ से ब्लैक लिस्ट होने का डर सता रहा है। यदि एफएटीएफ पाकिस्तान को ब्लैक लिस्ट करती है तो उसके लिए काफी मुश्किलें खड़ी हो सकती है।

फाइनैंस डिविजन के फेडरल सेक्रटरी आरिफ अहमद खान ने चेतावनी भरे स्वरों में ये बयान दिया है कि यदि पेरिस स्थित फाइनैंशल ऐक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) की सिफारिशों पर अमल नहीं किया जाता है तो भविष्य में पाकिस्तान को कड़े अंतरराष्ट्रीय पाबंदियों का सामना करना पड़ेगा।बता दें कि पाकिस्तान पहले से ही एफएटीएफ की ग्रे लिस्ट में है। एफएटीएफ पाकिस्तान को चेतावनी दे चुका है कि यदि अक्टूबर, 2019 तक उसकी 27 मांगों पर काम नहीं किया जाएगा, तो पाकिस्तान का ब्लैक लिस्ट होना तय है।