अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित

खबरें अभी तक: सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अगुवाई में पांच जजों का संविधान पीठ ने केस में मध्यस्थता के लिए फैसला सुरक्षित रख लिया है। सुप्रीम कोर्ट ने पिछली सुनवाई के दौरान सुझाव दिया था कि दोनों पक्षकार बातचीत का रास्ता निकालने पर विचार करें। अगर थोडी बहुत भी बातचीत की संभावना हो तो उसके लिए कोशिश अवश्य होनी चाहिए।

संविधान पीठ ने कहा था कि ये विवाद दो धर्मों की पूजा से जुड़ा हुआ है। इसके मद्देनजर इसे कोर्ट द्वारा नियुक्त किये गए मध्यस्थ के जरिये सुलझाने की पहल की जानी चाहिए। पीठ ने कहा था कि मुख्य मामले की सुनवाई 8 हफ्ते के बाद होगी तब तक आपसी समझौते से विवाद को सुलझाने का एक प्रयास किया जा सकता है। इस पर रामलला विराजमान और हिन्दू महासभा ने विरोध व्यक्त किया था।वहीं मुस्लिम पक्ष और सुन्नी वक्फ बोर्ड ने कहा था कि वो आपस में बातचीत करने के लिए तैयार बताए जा रहे है।