आज मध्यप्रदेश में धार से पीएम मोदी लोकसभा चुनाव का करेंगे शंखनाद

ख़बरें अभी तक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्यप्रदेश में धार से लोकसभा चुनाव का आगाज करने जा रहे हैं। लोकसभा चुनावों के मद्दे नजर पीएम की मध्यप्रदेश में पहली रैली है। पीएम के आगमन के लिए खास इंतजाम किए गए है। जिसे लेकर आज धार के कॉलेज ग्राउंड पर नरेंद्र मोदी की विशाल आमसभा आयोजित हो रही है।

नरेंद्र मोदी सभा को संबोधित करने के लिए दोपहर 3:00 बजे धार पहुंचेंगे जहां वे मध्य प्रदेश में आज से लोकसभा चुनाव का आगाज करेंगे। बता दें कि धार में 2 संसदीय क्षेत्रों धार और झाबुआ के कार्यकर्ता रैली में शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं। नरेंद्र मोदी की सभा को लेकर सभा स्थल सहित पूरे  शहर में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। इससे पहले पीएम 16 फरवरी को धार आने वाले थे, लेकिन पुलवामा आतंकी हमले के बाद उनका दौरा रद्द हो गया था।