9 मई से श्रद्धालुओं के लिए खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट

खबरें अभी तक: महाशिवरात्रि के इस पावन पर्व पर आज बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की घोषणा कर दी गई है। आपको बता दें कि बाबा का धाम 9 मई को सुबह 5.35 बजे विधिवत पूजा-अर्चना करके खोला जाना है। 9 मई से सभी इच्छुक श्रद्धालुगण बाबा केदारनाथ के दर्शन कर सकेंगे।

जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि महाशिवरात्रि पर पंच केदार के गद्दी स्थल उखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में सोमवार यानि आज विधिवत पूजा-अर्चना करने के बाद ये शुभ मुहूर्त निकाला गया। जिसके बाद 9 मई को बाबा केदारनाथ के कपाट खोले जाने की तिथि तय कर दी गई।

वहीं बसंत पंचमी के पावन पर्व पर बदरीनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि घोषित की गई थी। लेकिन नरेंद्र नगर राजमहल में पूजा पाठ के बाद ग्रह नक्षत्रों को ध्यान में रखते हुए तीर्थ पुरोहित ने कपाट खोलने की तिथि की घोषणा की थी। बदरी विशाल के कपाट 10 मई को सुबह 4 बजकर 15 मिनट पर पूरे विधि-विधान के साथ खोले जाएंगे। जिसके बाद श्रद्धालु भगवान बदरीनाथ के दर्शन कर सकेंगे। साथ ही गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया को खोले जाने का निर्णय लिया गया।