ओआईसी मीटिंग : सुषमा स्वराज ने की यूएई, सऊदी, बांग्लादेश के विदेश मंत्रियों से द्विपक्षीय वार्ता

ख़बरें अभी तक। ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक को-ऑपरेशन (ओआईसी) की बैठक में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज  ने शुक्रवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), सऊदी अरब, मालदीव और बहरीन जैसे इस्लामी देशों के विदेश मंत्रियों से द्विपक्षीय वार्ता की और क्षेत्रीय स्थिति पर विचारों का आदान-प्रदान किया।

इस्लामी सहयोग संगठन (ओआईसी) की बैठक को संबोधित करने के बाद सुषमा ने मेजबान यूएई के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायेद अल नाह्यान से बातचीत की और ओआईसी के इतिहास में पहली बार भारत को विशिष्ट अतिथि के तौर पर आमंत्रित करने और समूह के स्वर्ण जयंती पर न्योता देने के लिए उनका शुक्रिया अदा किया।