यूपी: केंद्रीय कैबिनेट ने कानपुर और आगरा के लिए मेट्रो का हुआ रास्ता साफ

ख़बरें अभी तक: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने यूपी के दो शहरों को मेट्रो के लिए मंजूरी दे दी गई है। पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्र की कैबिनेट ने 28 फरवरी को इस परियोजना को मंजूरी मिल चुकी है। बता दें कि यह 8379.63 करोड़ रुपये की परियोजना है। इसे पांच साल में पूरा किया जाएगा। अगर समय पर काम पूरा हो जाता है तो 2024 तक शहर में मेट्रो चलने लगेगी। काफी लंबे समय से मेट्रो रेल का इंतजार किया जा रहा था। योगी सरकार आने के बाद काम तेज हुआ।

प्रदेश सरकार के बजट में मेट्रो के लिए 175 करोड़ रुपये मंजूर किए गए थे। आगरा रेल प्रोजेक्ट में दो कॉरिडोर होंगे। आगरा मेट्रो का पहला कोरीडोर सिकंदरा से ताज पूर्वी गेट तक का होगा। 14 किमी लंबे इस कोरीडोर में 13 स्टेशन होंगे। यह विभिन्न पर्यटन स्थलों जैसे ताजमहल, आगरा का किला, सिकंदरा आदि को जोड़ेगा। इसके अलावा यह रेलवे स्टेशन, बस अड्डा और मेडिकल कॉलेज को भी जोड़ेगा। आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 8379.62 करोड़ रुपये है। सीएम योगी ने पीएम मोदी का जताया आभार।