पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने कबूला उनके देश में है मसूद अजहर

ख़बरें अभी तक। आतंकवाद पर पाकिस्तान के खिलाफ बन रहे भारत और अंतरराष्ट्रीय दबाव के चलते पाकिस्तान ने कबूला कि जैश सरगना मसूद अजहर पाकिस्तान में है, लेकिन इसके साथ ही पाकिस्तान ने उसका बचाव करते हुए वो इतना बिमार है कि अपने घर से घर से बहार भी नही निकल सकता है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने इस बात को स्वीकार किया है कि मसूद अजहर पाकिस्तान में है।

उन्होंने टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि उनके पास जो सूचना है उसके मुताबिक मसूद अजहर पाकिस्तान में है और काफी बीमार है। कुरैशी के मुताबिक वो इतना बीमार है कि अपने घर से बाहर भी नहीं निकल सकता। मसूद अजहर की गिरफ्तारी के सवाल पर पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने कहा कि उसके खिलाफ सबूत मिलने की स्थिति में उसे गिरफ्तार कर दिया जाएगा। गौरतलब हो जैश -ए- मौहम्मद ने खुद पुलवामा हमले की जिम्मेवारी ली थी।