ओसामा के बेटे हमजा बिन लादेन की जानकारी देने पर 1 मिलियन डॉलर का इनाम

ख़बरें अभी तक। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, अमेरिका ने ओसामा बिन लादेन के बेटे हमजा बिन लादेन पर कार्रवाई करने की ठान ली है. इससे पहले एफबीआई के एक पूर्व एजेंट ने कहा था कि अल-कायदा चीफ ओसामा बिन लादेन का बेटा हमजा ज्यादा मजबूती से अल-कायदा का नेतृत्व करने के लिए तैयार है. वो अपने पिता की मौत का ‘बदला लेने के लिए अमादा’ है. अमेरिका को पिछले कई सालों से हमजा बिन लादेन की तलाश है.

हमजा के लम्बे समय से पाकिस्तान में छिपे होने की खबर है. अमेरिका चाहता है कि हमजा दोबारा अपने संगठन को मजबूत करें, उससे पहले ही उसे मार गिराया जाए. इसी के चलते अमेरिका ने हमजा बिन लादेन देने वाले को 1 मिलियन डॉलर इनाम देने का ऐलान किया है. भारतीय करेंसी के हिसाब से 1 मिलियन डॉलर 70 करोड़ रुपये होते है.