बातचीत के लिए तैयार हो जाए भारत मामले को और आगे ना बढ़ाए- इमरान खान

खबरें अभी तक। पुलवामा हमले के बाद भारत ने भी बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान को मुहतोड़ जवाब दिया है. भारत ने जहां मंगलवार को 300 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया तो आज यानी बुधवार को पाकिस्तान के एक एफ-16 विमान को नष्ट कर दिया है. वहीं इन सब से घबराकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत से आग्रह करते हुए कहा कि “भारत बातचीत के लिए तैयार हो जाए मामले को और आगे ना बढ़ाए”. फिर एक बार पाक ने भारत को बातचीत से मामला सुलझाने के लिए आग्रह किया है. पाक लगातार कमजोर होता दिख रहा है. पाक के प्रधानमंत्री इमरान खान ने आगे बोलते हुए कहा कि जंग जब शुरु होगी तो यह ना मेरे काबू में होगी और ना ही नरेंद्र मोदी के काबू मे.

Image result for इमरान खान ने दावा किया कि हमनें भारतीय वायुसेना के दो विमान गिराए हैं

इमरान खान ने पहले विश्व युद्ध व दूसरे विश्व युद्ध का जिक्र करते हुए कहा कि पहला विश्व युद्ध महिनों में खत्म होना था लेकिन इसे खत्म होने में 6 साल लग गए, उसी प्रकार दूसरे विश्व युद्ध में हिटलर ने सोचा था कि वह रूस को फतह कर लेगा लेकिन उसे भा मुह की खानी पड़ी, वहीं दूसरी ओर अमेरिका के विषय में बोलते हुए इमरान खान ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ जंग में क्या अमेरिका ने सोचा था कि वह इतने लंबे समय तक अफगानिस्तान में फंसे रहेंगे, इसी प्रकार वियतनाम युद्ध में भी पता नहीं था कि वह इतने दूर तक जाएगा. इमरान खान ने दावा किया कि हमनें भारतीय वायुसेना के दो विमान गिराए हैं और एक पायलट भी हमारे पास है.