भारतीय वायु सेना ने पाक अधिकृत कश्मीर में घुसकर आतंकी ठिकानों पर एक हजार किलो बम गिराए

ख़बरें अभी तक। पुलवामा अटैक के बाद पूरे देश में गम और गुस्से का माहौल का था, हर कोई इस अटैक के बाद बदले की कार्रवाई की मांग केंद्र सरकार से कर रहा था। इस बीच मंगलवार सुबह सुबह बड़ी खबर आई जब भारतीय वायु सेना ने पाक अधिकृत कश्मीर में घुसकर आतंकी ठिकानों पर एक हजार किलो बम गिराए। इस खबर के आने के साथ ही देश में लोगों में सुकून और जश्न का माहौल दिखाई दे रहा है। शहर में नवीन नगर में लोगों ने सेना की इस कार्रवाई का जश्न आतिशबाजी और मिठाई बांटकर किया। साथ ही सरकार से ये मांग की, कि आतंक के खिलाफ ये कार्रवाई रुकनी नहीं चाहिए। पूरा देश सरकार और सेना के साथ खड़ा है।

सुबह आंख खुलने के साथ जैसे ही ये खबर आम हुई कि भारतीय वायु सेना ने आतंकी ठिकानों को नेस्तेनाबूत कर दिया है। तो लोगों में ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा। मुरादाबाद में नवीन नगर में स्थानीय पार्षद अजय दिवाकर के समर्थन में दर्जनों लोग बाहर आ गए और मिठाई बांटकर व् आतिशबाजी छोड़कर इस खुशि का इजहार कर लिया। अजय दिवाकर ने कहा कि हम भारतीय सेना को बधाई देते हैं, जिसने हम सब का सीना चौड़ा कर दिया है। अभी ये कार्रवाई रुकनी नहीं चाहिए। पाकिस्तान ने आतंकवाद फैलाकर हमें बहुत नुक्सान दिया है। अब उसे सही जबाब देना चाहिए। ताकि आगे फिर कभी कोई इस तरह की हिमाकत न करें। इस दौरान लोगों ने हिन्दुस्तान जिंदाबाद और भारतीय सेना जिंदाबाद के साथ ही पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाये।