किसानों के खाते में पहुंची PM मोदी की भेजी 2000 रुपये की पहली किस्त

ख़बरें अभी तक। गोरखपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना को लॉन्च कर दिया है। इसकी लॉन्चिंग के साथ ही देश के एक करोड़ से अधिक छोटे किसानों के खाते में योजना की पहली किश्त के रुप में 2,000 रुपये भी पहुंच गए हैं। एक लाभार्थी किसान ने इस बारे में मोबाइल पर आए मैसेज का स्क्रीन शॉट भेजकर इसका सबूत भेजा है. किसानों का कहना है कि पहली बार किसी सरकार ने उनके खाते में सीधे पैसा भेजा है और वह लॉन्चिग के पहले ही दिन आ भी गया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योजना की शुरुआत करने के बाद अपने ट्विटर पर लिखा, ‘आज 1 करोड़ 1 लाख किसानों के बैंक खातों में #PMKisan की पहली किस्त ट्रांसफर करने का सौभाग्य मिला. यह मेरे लिए बहुत भावुक क्षण था. हमारे अन्नदाता देशवासियों का पेट भरने के लिए दिन-रात परिश्रम करते हैं, उनके कल्याण के लिए काम करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.’

योजना की शुरुआत के बाद किसान अपने खाते में पैसे आने का इंतजार कर रहे थे. जिन किसानों का इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन हो चुका है उनके मोबाइल नंबर पर मैसेज आया है. यह मैसेज पीएम मोदी की ओर से भेजा गया है. जिसमें लिखा गया है कि ‘पीएम किसान योजना के तहत 2000 रुपये की पहली सम्मान राशि आपके बैंक खाते में भेज दी गई है. आशा करता हूं कि हर चार महीने पर मिलने वाली इस राशि से आपको खेती की जरूरतों में मदद मिलेगी’

1 comment

  • Jitendra tiwari 5 years ago

    MP me kab laagu hogi yha yojnaa kyo ki yhaais vishya ke hondingvenar to janpadoke dwara lgaaye jaate hai lekin yojna ke visya me bataneko taiyaar nahi hai ese me MP ke kisaano ko kyaa karnaa chaahiye ?

Comments are closed.