12 से घटकर 5 फीसदी हुई निर्माणाधीन मकानों की जीएसटी दरें

ख़बरें अभी तक। जीएसटी परिषद ने निर्माणाधीन परियोजनाओं में मकानों पर जीएसटी की दर 12 प्रतिशत से घटाकर पांच प्रतिशत कर दी है और इसमें इनपुट कर का लाभ खत्म करने का फैसला किया है। साथ ही किफायती दर के मकानों पर भी जीएसटी दर को आठ प्रतिशत से घटाकर एक प्रतिशत करने का फैसला किया गया है।

वित्त मंत्री अरूण जेटली ने रविवार को यहां जीएसटी परिषद की बैठक के बाद इस फैसले की जानकारी दी। सरकार के इस फैसले से मकान खरीदारों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।  वित्त मंत्री अरूण जेटली ने संवाददाताओं से कहा, ”यह फैसला निश्चित रूप से भवन निर्माण क्षेत्र को बल प्रदान करेगा।‘’ वित्त मंत्री ने बताया कि लॉटरी पर जीएसटी के बारे में फैसला आगे के लिए टाल दिया गया है। इस बारे में प्रस्ताव पर चर्चा के लिए मंत्रियों के समूह (जीओएम) की बैठक फिर होगी।