पाकिस्तान की पंजाब सरकार ने जैश के मदरसे पर कसा शिकंजा

ख़बरें अभी तक। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद को बैन करने के बाद पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के अधिकारियों ने बहावलपुर में जैश के एक मदरसे को अपने नियंत्रण में ले लिया है। पंजाब के गृह मंत्री के एक प्रवक्ता के मुताबिक़, पंजाब सरकार ने जैश-ए-मोहम्मद के हेडक्वॉर्टर समझे जाने वाले मदरेसातुल असाबर और जामा ए मस्जिद सुब्हानअल्लाह को क़ब्ज़े में ले लिया है और इस सिलसिले में वहां एक सरकारी प्रशासक भी तैनात कर दिया है।

देर रात मदरसे को नियंत्रण में लिए जाने की पुष्टि पाकिस्तान के सूचना प्रसारण मंत्री चौधरी फ़वाद हुसैन ने ट्वीट के माध्यम से की। हांलाकि उन्होने ये भी कहा कि ये फैसला पुलवामा आतंकी हमले के तहत नही बल्कि नेशनल एक्शन प्लान के तहत किया जा रहा है ।