शिमला में रिकॉर्ड बर्फबारी दर्ज, मौसम को लेकर फिर अलर्ट जारी

ख़बरें अभी तक। हिमाचल में लगातार खराब मौसम के चलते बारिश और बर्फबारी की स्थिति बनी हुई है। जिसका आम जन जीवन पर विपरित असर पड़ रहा है। भारी बारिश और बर्फबारी के कारण कई स्थानों पर सड़क और संपर्क मार्ग बंद है, जिसको देखते हुए मौसम विभाग की तरफ से हिमाचल के पहाड़ी इलाकों मे अलर्ट जारी किया गया है।

प्रदेश की राजराधी शिमला में इस बार 45 से़ंटीमीटर बर्फ पड़ चुकी है, जो कि पिछले लगभग 15 सालों का सर्वाधिक आंकड़ा है। इससे पहले बर्ष 2006 में शिमला में 113 से़ंटीमीटर बर्फ दर्ज की गई थी। हिमाचल के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश की वजह से ठंड लगातार बढ़ रही है। अगले कुछ दिनों तक मौसम के खराब रहने की आशंका के चलते मौसम विभाग ने शिमला, चंबा, कुल्लू, किन्नौर, कल्पा और लाहौल जैसे पहाड़ी क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर दिया है।