जयराम सरकार की बड़ी सौगात, 3 हजार से ज्यादा कर्मचारी होंगे नियमित

ख़बरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश में तीन साल पूरे करने वाले अनुबंध कर्मचारी 31 मार्च के बाद नियमित होंगे। प्रदेश सरकार ने इसकी अधिसूचना वीरवार को जारी कर दी है। सीएम जयराम ठाकुर ने इसकी घोषणा अपने बजट भाषण में की थी।मंत्रिमंडल की पिछली बैठक में भी इस पर फैसला ले लिया गया था।

प्रदेश में अनुबंध कर्मचारी साल में दो बार नियमित होते हैं। वे कर्मचारी नियमित किए जाते हैं जो 31 मार्च और 30 सितंबर को तीन-तीन साल का कार्यकाल पूरा कर लेते हैं। अपने इस फैसले के तहत सरकार लगभग 3 हजार से ज्यादा कर्मचारियों और 2 हजार दिहाड़ीदारों को नियमित करेगी।