कमलनाथ सरकार द्वारा 22 फरवरी से किसान ऋण मुक्ति का शंखनाद

ख़बरें अभी तक। कमलनाथ सरकार द्वारा 22 फरवरी से किसान ऋण मुक्ति का शंखनाद किया जा रहा है. पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए मीडिया सेल की अध्यक्ष शोभा ओझा ने कहा कि जय किसान फसल ऋण माफी योजना में तकरीबन 50 लाख किसानों का तकरीबन 40 हजार करोड़ रुपए का ऋण माफ किया जाएगा.

ओझा ने कहा कि देश में सबसे सस्ती बिजली मध्य प्रदेश के किसानों को हमारी कांग्रेस सरकार उपलब्ध करा रहे हैं. साथ ही बिजली का बिल हाफ किया जा रहा है. वहीं बेटियों को इंसाफ, उद्योगों की तरक्की, एवं युवाओं को नौकरी दिलाने के लिए कमलनाथ सरकार वचनबद्ध है. शोभा ने कहा कि जो-जो बातें हमारे वचन-पत्र में शामिल थे. उन सभी को पूरा किया जा रहा है.