सदन में उठी नेता प्रतिपक्ष हटाने की मांग, पूर्व सीएम हुड्डा ने कहा वोटिंग कराकर चुना जाए नया नेता

ख़बरें अभी तक। नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी का मुद्दा आज विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के दौरान जोर शोर से उठा. दरअसल बजट सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा से ठीक पहले स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने सवाल उठाया कि इनेलो दो फाड़ हो चुकी है और जेजेपी व इनेलो के विधायकों की कुर्सियां अलग-अलग लगाई जाए.

विज द्वारा इनेलो दो फाड़ की बात पर डबवाली से विधायक नैना चौटाला ने भी हां कहकर मुहर लगा दी. इसके बाद फिर कांग्रेस के विधायक रघुबीर कादयान खड़े होकर कहने लगे कि नेता विपक्ष पर भी बात होनी चाहिये.

वहीं कादयान के साथ बैठे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी खड़े हुये और कहने लगे कि ये देखा जाना चाहिये कि नेता विपक्ष के पास अब विधायकों के आंकड़े हैं या नहीं, नहीं तो उस पर भी चुनाव करवा कर फैसला कर लेना चाहिए.

कांग्रेस विधायकों ने कहा कि जब इनेलो के सदस्य खुद कह रहे हैं कि वो पार्टी से अलग हो गये हैं तो फिर नेता विपक्ष की कुर्सी इनेलो के पास नहीं रह सकती. अनिल विज और कांग्रेस के विधायकों की ओर से उठाये गये सवाल पर विधानसभा अध्यक्ष ने विचार करने की बात कही.