अखिलेश की प्रेस कॉन्फ्रेंस में हार्दिक पटेल ने कहा सपा-बसपा का गठबंधन मजबूत

ख़बरें अभी तक। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद गुजरात के युवा नेता हार्दिक पटेल ने पीएम पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सपा-बसपा गठबंधन बहुत मजबूत है और यूपी में भाजपा को हरा सकता है। हार्दिक ने कहा कि हम उन सभी लोगों के साथ हैं जो संविधान को बचाने की लड़ाई में शामिल हैं। हार्दिक पटेल ने कहा देश मोदी सरकार से नहीं देश संविधान से चलता है। हार्दिक पटेल ने पुलवामा हमले पर केंद्र सरकार को घेरा। वहीं अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि पुलवामा हमले के बाद जहां पूरा देश गमगीन था, वहीं भाजपा के लोग उद्घाटन व शिलान्यास कर रहे थे।

अखिलेश यादव ने प्रेस वार्ता में कहा कि यदि संविधान और देश को बचाना है तो बीजेपी को हटाना पड़ेगा। उन्होंने हार्दिक पटेल को  देश का सबसे अधिक संघर्ष करने वाला जुझारू नेता बताया। हार्दिक पटेल ने गुजरात मॉडल पर कहा कि जिस गुजरात मॉडल को पूरे देश में बेचा जाता है। वहीं के 20 जिलों में सिंचाई का पानी उपलब्ध नहीं है। बीजेपी सरकार ने गुजरात मॉडल दिखाकर देश का बुरा हाल कर दिया है। उन्होंने कहा कि आज किसान, नौजवान व महिलाएं सभी दुखी हैं। हार्दिक पटेल ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि आमचुनाव में जनता बीजेपी के खिलाफ मतदान करेगी।