BSF ने 1763 पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

ख़बरें अभी तकत। BSF ने 1763 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। बीएसएफ ने दर्जी, कुक, स्वीपर, नाई, वेटर, डब्ल्यू/सी, डब्ल्यू/एम और अन्य पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए मेल और फीमेल दोनों अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन ऑनलाइन करना होगा। आवेदन करने की आखिरी तारीख 3 मार्च है। दूर दराज के क्षेत्रों के लिए अंतिम तिथि 18 मार्च 2019 है।

पोस्ट का नाम और वैकैंसी:

Constable (Cobbler): 32 पोस्ट,Constable (Tailor): 36 पोस्ट, Constable (Carpenter): 13 पोस्ट, Constable (Cook): 561 पोस्ट, Constable (W/C): 320 पोस्ट, Constable (W/M): 253 पोस्ट, Constable (Barber): 146 पोस्ट, Constable (Sweeper): 389 पोस्ट, Constable (Waiter): 09 पोस्ट, Constable (Painter) 01 पोस्ट, Constable (Draughtsmen) 01 पोस्ट, Constable (Female Tailor): 02 पोस्ट

योग्यता:

उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं की परीक्षा पास की हो। इसके बाद ही आवेदक ने जिस पद के लिए आवेदन किया है उसे उसमें दो साल का अनुभव होना जरूरी है।

आयु सीमा:

उम्मीदवारों की उम्र 18 से 23 साल के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना 1 अगस्त 2019 के अनुसार की जाएगी।

सैलरी:

चुने गए उम्मीदवारों को 21,700 से 69,100 रुपये दिए जाएंगे।

कैसे करें आवेदन:

इन पोस्ट पर आवेदन करने के लिए BSF की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन एप्लिकेश भरना होगा। चुने गए उम्मीदवारों की नियुक्ति देश के किसी भी भाग में हो सकती है।