अमरिंदर सिंह का पाकिस्तानी पीएम से सवाल, जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अज़हर के खिलाफ क्या एक्शन लिया

ख़बरें अभी तक। पुलवाना हमले में पाकिस्तान का हाथ न होंने के पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के बयाम को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को कहा कि बहावलपुर में बैठकर जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अज़हर ने हमले की पूरी साजिश रची है। एक ट्वीट में मुख्यमंत्री ने इमरान खान से पूछा कि 26 नवंबर 2008 को मुंबई में हुए आतंकी हमले को लेकर सबूत मुहैया कराने के बावजूद पाकिस्तान ने इस हमले के अपराधियों के खिलाफ क्या कारवाई की है। गौरतलब हो कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने पुलवामा हमले में अपने देश का हाथ न होने की बात करते हुए भारत से सबूत की मांग की थी।

अमरिंदर सिंह ने ट्वीट करके कहा है, ”प्रिय इमरान खान आप के पास जैश-(ए-मोहम्मद) का प्रमुख मसूद अज़हर है जो बहावलपुर में बैठा है और उसने आईएसआई की मदद से हमले की साजिश रची। जाइए और उसे वहां से पकड़िए। अगर आप ऐसा नहीं कर सकते हैं तो हमें बता दें, हम यह आपके लिए कर देंगे।” उन्होंने कहा, ” वैसे मुंबई के 26/11 हमले के सबूतों को लेकर क्या किया गया है। यह वो वक्त है जब कथनी और करनी एक हो।