बसपा छौड़ छछरौली के पूर्व विधायक ने थामा जेजेपी का दामन

खबरें अभी तक। आज सांसद दुष्यंत चौटाला की मौजूदगी में अर्जुन सिंह जेजेपी में शामिल हो चुके हैं. आपको बता दें कि अर्जुन सिंह बसपा पार्टी के टिकट पर 2005 में छछरौली विधानसभा से विधायक रह चुके हैं. 2005 में अर्जुन सिंह को बसपा की टिकट पर छछरौली विधानसभा से चुनाव लड़ाया गया था जहां पर उन्होंने जीत दर्ज की थी. हालांकि बाद में छछरौली विधानसभा का असतित्व ही समाप्त हो गया था. इसका ज्यादातर हिस्सा जगाधरी विधानसाभा क्षेत्र में शामिल हो गया.

2009 में हुए विधानसभा चुनाव में अर्जुन सिंह को बसपा ने नारायणगढ़ विधानसभा से चुनाव लड़वाया था लेकिन उस वक्त उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद वे पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा के सहयोगी बन गए। 2014 विधानसभा में अर्जुन सिंह को कांग्रेस से टिकट नहीं मिला। जगाधरी विधानसभा से आजाद उम्मीदवार के तौर पर वे चुनाव लड़े लेकिन जीत से बेहद दूर रहे। कांग्रेस में फिर से सक्रिय होने के बावजूद वे अलग थलग पड़े थे। अब उन्होंने सांसद दुष्यंत चौटाला की अगुवाई में जेजेपी में शामिल होने का ऐलान कर दिया।