हिमाचल पुलिस में बड़ा फेरबदल 7 आईपीएस और 35 एचपीएस के तबादले

ख़बरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश पुलिस में बड़ा फेरबदल हुआ है। सरकार ने 7 आईपीएस सहित 35 एचपीएस का बदला किया है। साथ ही दो रेंज के आईजी के अधिकारियों को भी बदला गाया है। आईपीएस एन वेणुगोपाल को आईजी सेंट्रल जोन मंडी लगाया है।

एकेडी फुल्ज़ले को आईजी धर्मशाला, पुनीता भारद्धाज को पुलिस मुख्यालय में आईजी एडमिन लगाया गया। आईपीएस कपिल शर्मा को डीआईजी टीटीएंडआर शिमला लगाया है। डीआईजी पद पर पदोन्नत संतोष पटियाल आगामी आदेशों तक एसपी कांगड़ा का अतिरिक्त कार्यभार देखेंगे।

आईपीएस सुनील कुमार को डीआईजी क्राइम सीआईडी शिमला तैनात किया है। बिमल गुप्ता को चौथी आईआरबी हमीरपुर में कमांडेंट तैनात किया। बीते दिन सरकार ने सात आईएएस और 29 एचएएस के तबादले किए थे।

सरकार ने सोमवार देर रात सात आईएएस और 29 एचएएस के तबादले किए हैं। आशुतोष गर्ग को एडीसी मंडी लगाया है। राघव शर्मा को एडीसी कांगड़ा लगाया गया है। अमित कुमार को एसडीएम सुंदरनगर, अनुराग चंद्र को एसडीएम मनाली और जतिन लाल को एसडीएम कांगड़ा और राहुल को एडीएम संगडाह और तोरुल एस रवीश को एसडीएम अंब लगाया गया है।

एचएएस अधिकारियों में कमलकांत सरोच को राजस्व प्रशिक्षण केंद्र जोगिंद्रनगर का निदेशक, अश्विनी कुमार शर्मा को बिजली बोर्ड का एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर, अनुपम कश्यप को एचआरटी का एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर, संदीप नेगी को अतिरिक्त सचिव गृह एवं स्वास्थ्य, ज्ञान चंद नेगी को स्टोर का अतिरिक्त नियंत्रक, कैप्टन रि. राजेंद्र सिंह राठौर को जीएडी व एसएडी का अतिरिक्त सचिव लगाया गया है।

मनोज तोमर को एडीएम शिमला, राजीव कुमार को एडीएम बिलासपुर, श्रवण कुमार को एडीएम मंडी, सन्नी शर्मा को एसडीएम मंडी, विक्रम सिंह को असिस्टेंट कमिश्नर परवाणू, सुरेंद्र कुमार को एसडीएम रिकांगपिओ, धर्मेश को एसडीएम बल्ह, कुलवीर राणा को टांडा का संयुक्त निदेशक, सुरेंद्र पाल को एसी टू डीसी कुल्लू, रमन घरसिंगी को अतिरिक्त बंदोबस्त अधिकारी कुल्लू, शिव कृष्ण को एसडीएम धर्मशाला लगाया गया है।

संदीप सूद को संयुक्त सचिव प्रशिक्षण, राहुल चौहाल को एसडीएम भोरंज, बचन सिंह को टेक्निकल विवि का रजिस्ट्रार, कैलाश चंद को कोआपरेटिव सोसाइटी का ज्वाइंट रजिस्ट्रार, मदन कुमार को एडीएम काजा, शिल्पी वेक्टा को एसी टू डीसी हमीरपुर, शशिपाल नेगी को एसडीएम हमीरपुर, सुनयना शर्मा को एसी टू डीसी हमीरपुर, सुनील को उपसचिव कर्मचारी कर्मचारी चयन आयोग, सिद्धार्थ एसी टू डीसी ऊना, अवनिंद्र को एसडीएम भटियात लगाया गया है।