कुलभूषण जाधव केस : सुनवाई का दूसरा दिन, पाकिस्तान आज पेश करेगा अपना पक्ष

ख़बरें अभी तक। ICJ में आज कुलभूण जाधव केस का आज दूसरा दिन है। सुनवाई के दौरान सोमवार को भारत ने अपना पक्ष रखा। आज पाकिस्तान की तरफ से अपना पक्ष रखा जाएगा। सुनावाई के दौरान भारत ने कहा कि पाकिस्तान इस मामले में उचित प्रक्रिया के न्यूनतम मानकों को भी पूरा करने में असफल रहा। भारत ने यह भी अपील की कि इंटरनेशनल कोर्ट पाकिस्तान के फैसले को गैरकानूनी घोषित करे।

गौरतलब हो कि 48 वर्षीय जाधव को पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने अप्रैल 2017 में फांसी की सजा सुनाई थी. पाकिस्तान ने उन पर भारत का जासूस होने के आरोप लगाए हैं। भारत ने सुनवाई के दौरान दो मुद्दों पर अपना ध्यान केंद्रित रखा. भारत ने कहा कि पाकिस्तान ने वियना संधि का उल्लंघन किया है और कॉन्सुलर एक्सेस नहीं दिया है।