शिमला : शहर वासियों को अब एसएमएस के जरिए उपलब्ध होगी पानी के बिलों की जानकारी

ख़बरें अभी तक। शिमला वासियों को जल्द ही एक बड़ी सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। अब लोगो को पानी के बिलों के लिए जल प्रबंधन निगम के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। निगम अब जल्द ही एसएमएस के जरिए मोबाइल पर ही पानी के बिलों की जानकारी देगा।

जिसके लिए निगम ने वाटर ऐप तैयार की है। जल्द ही पेयजल उपभोक्तायों के बिल और मोबाइल नम्बर एप्प में अपलोड किए जाएंगे।

इसके बाद शहर के सभी उपभोक्ताओं को एसएमएस सुविधा के तहत बिल की जानकारी उपलब्ध होगी।शिमला जल प्रबंधन निगम के सीईओ धर्मेन्द्र गिल ने बताया कि शहरवासियों को पानी और सीवरेज से सम्बन्धित जानकारी देने के लिए निगम एसएमएस  सेवा के साथ ऑनलाइन भी जानकारी प्रदान करेगा।