सीएम जयराम ठाकुर ने ली राज्य मंत्रिमंडल की बैठक, लिए गए कई अहम फैसले

ख़बरें अभी तक। सीएम जयराम ठाकुर ने शनिवार को देर शाम को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक ली। इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। इस बैठक में तीन साल का सेवाकाल पूरा करने वाले हजारों सरकारी अनुबंध कर्मचारी को रेगुलर किया गया। बता दें कि यह फायदा 31 मार्च 2019 और 30 सितंबर 2109 तक साल पूरा करने वाले कर्मचारियों को दिया जाएगा। बता दें कि पांच साल का कार्यकाल पूरा करने वाले दिहाड़ीदारों के मामले में भी बैठक में चर्चा हुई,लेकिन इस फैसले को अगली कैबिनेट के लिए टाल दिया गया। यह फैसला चुनाव अचार संहिता के चलते लिए गया।

इस बैठक में सीएम की अध्यक्षता में राज्य के विभिन्न बहुतकनीकी संस्थानों में विभिन्न श्रेणियों के 44 पदों को भरने को भी मंजूरी मिली है। वहीं कई संस्थानों को स्तरोन्नत करने के भी फैसले लिए गए। इन में भोरंज में आईपीएच महकमे का एक डिविजन खोलने और अर्की में सिंचाई एंव जनस्वास्थ्य विभाग का एक उपमंडल खोलने का भी फैसला लिया गया है। चुराह के पंजराडू और नाहन के कौंलावाला में दो आईटीआई खोली जाएगी। करसोग में पॉलीटेकनीक संस्थान खोलने का भी इस बैठक में लिया गया है।