भारत के पहले फुटबॉल रत्‍न बने छेत्री,अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे ज्यादा गोल करने वाले दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी हैं सुनील छेत्री….

खबरें अभी तक। भारत की ओर से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे ज्यादा गोल करने वाले दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी सुनील छेत्री ने कहा कि वह देश की राजाधानी में इस खेल के विकास में सहयोग देने के लिए वह हमेशा उपलब्ध रहेंगे.

फुटबॉल दिल्ली के अध्यक्ष शाजी प्रभाकरन ने छेत्री को यह पुरस्कार दिया.

पहले फुटबॉल रत्‍न बने छेत्री, कहा- दिल्‍ली में इस खेल को बढ़ाने के लिए हमेशा तैयार रहेंगे

पूर्व खिलाड़ी प्रभाकरन अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ और फीफा के प्रतिनिधि भी हैं. उन्होंने कहा कि हम सुनील छेत्री की शानदार उपलब्धियों से प्रेरित हैं. उनका खेल के प्रति पेशेवर रवैया, समर्पण, अनुशासन और जुनून ना सिर्फ फुटबॉल बिरादरी बल्कि हर भारतीय के लिए बड़ा सपना देखने और जीवन में कुछ शानदार हासिल करने का एक उदाहरण है. इस मौके पर फुटबॉल दिल्ली ने राज्य के युवा खिलाड़ी शुभम सारंगी को भी सम्मानित किया. शुभम आईएसएल की दिल्ली डायनामोज टीम के खिलाड़ी है.

14 comments

Comments are closed.