मध्यप्रदेश: छात्र ने पत्र लिखकर सीएम को दी ध्वनि प्रदूषण की शिकायत

ख़बरें अभी तक। मध्यप्रदेश में ध्वनि प्रदूषण के शोर से छात्रों को परेशानी हो रही हैं। मप्र. के एक छात्र ने ध्वनि प्रदूषण से परेशान होकर सीएम कमलनाथ को पत्र लिखकर शिकायत की है। बता दें कि झाबुआ के मेघनगर के छात्र हिमांशु सोनी ने सीएम को पत्र लिखकर कहा था कि ‘देर रात तक बजने वाले डीजे साउंड की वजह से वह पढ़ाई नहीं कर पा रहे है। छात्र कान्वेंट स्कूल में आठवीं कक्षा का छात्र है। छात्र ने मांग की है कि डीजे साउंड को बंद किया जाए।

बता दें कि इन दिनों शादियों का सीजन चला है और छात्रों की वार्षिक परिक्षाएं भी नजदीक आ गई हैं। वहीं छात्र के पत्र के जवाब में मुख्यमंत्री ने इस संबंध में दिशा – निर्देश दिए जाने की बात कही है।
बता दें कि सीएम कार्यालय की ओर से जारी पत्र में कहा गया, ‘मैं आपकी परेशानी को समझ सकता हूं। पत्र में लिखा गया है कि राज्य में शोरगुल नियंत्रण अधिनियम के तहत एक तय समय में ही इसकी अनुमति दी जाएगी। वहीं पत्र में लिखा गया कि जो भी नियम की उल्लंघना करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हिमांशु सोनी माधव कान्वेंट स्कूल में आठवीं कक्षा का छात्र है।