पुलवामा अटैक: सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, सभी बड़ी पार्टियों को किया आमंत्रित

ख़बरें अभी तक। जम्मू-कश्मीर में हुए दर्दनाक आंतकी हमले के बारे में जानकारी देने के लिए सरकार ने आज सर्वदलीय बैठक बुलायी है। पुलवामा में हुए हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए हैं। ये सर्वदलीय बैठक गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बुलाई है। सभी बड़ी राजनीतिक पार्टियों को इसके लिए आमंत्रण भेजा गया है। सभी बड़ी पार्टियों को इस बैठक में बुलाया गया है।

बैठक में सरकार की तरफ से हमले को लेकर हुई जवाबी कारवाई को लेकर जानकारी दी जाएगी । पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई मंत्रिमंडल की सुरक्षा मामलों की समिति की बैठक में सर्वदलीय बैठक बुलाए जाने का फैसला किया गया। बैठक दिल्ली के संसद भवन में 11 बजे होगी।