उत्तराखंड: लॉ क्षेत्र में करियर बनाने वाले छात्रों के लिए खुशबरी, प्रदेश में खुलेगी नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी

ख़बरें अभी तक। उत्तराखंड में छात्रों के लिए खुशबरी का मौका है विशेषकर उन छात्र-छात्रओं के लिए जो विधि के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश में लॉ यूनिवर्सिटी खोली जाएगी। बता दें कि प्रदेश में क्वालिटी एजुकेशन हब बनाने की दिशा में यह बड़ा कदम होगा साबित होगा। मुख्यमंत्री ने इसके लिए पीएम मोदी का अभार जताते हुए कहा कि पीएम मोदी का उत्तराखंड से विशेष लगाव है।

बता दें कि उत्तराखंड के देहरादून के समीप रानीपोखरी में लगभग 10 एकड़ भूमि में इसकी लॉ यूनिर्सिटी की स्थापना की जाएगी। इस यूनिवर्सिटी के खुलने से उत्तराखंड में रोजगार के अवसर पैदा होंगे। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि इस यूनिवर्सिटी में देशभर के छात्र-छात्राएं यहां आएगें। इससे प्रदेश की अर्थिकी को भी फायदा होगा। सीएम त्रिवेंद्र सिंह ने कहा कि राज्य में डबल इंजन की डबल रफ्तार देखी जा सकती है। बता दें कि उत्तराखंड को एजुकेशन व टूरिज्म हब बनाना चाहती है।