हिमाचल: कुल्लू के काईस तिब्बती गोम्पा में लगी आग लाखों का नुक्सान

ख़बरें अभी तक। कुल्लू जिला के तिब्बती गोम्पा में अचानक आग लगने अफरा रफरी मच गई। इस घटना में लाखों के रुपये के नुकसान बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक तिब्बती गोम्पा की पांचवी मंजिल में बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने 3 कमरों को अपनी चपेट में ले लिया। आग की सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया।

इस घटना में प्राचनी तिब्बती धार्मिक ग्रंथ, महात्मा बुद्ध की एक सोने और 2 तांबे-चांदी की मूर्तियां आग की चपेट में आ गईं। इसके अलावा कमरों के अंदर रखा अन्य कीमती सामान भी आग की भेंट चढ़ गया।

वहीं पुलिस प्रशासन व राजस्व विभाग की टीम ने 35 लाख रुपये के नुक्सान का आकलन किया। डीसी कुल्लू यूनुस ने बताया कि काईस गोम्पा में हुए अग्निकांड में 35 लाख रुपये के नुक्सान का आकलन हुआ है। इसकी रिपोर्ट संस्कृति मंत्रालय को भेजी जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रशासन की तरफ से भी हरसंभव आर्थिक सहायता की जाएगी।