गुरुग्राम में फिर हुई ,स्वाइन फ्लू से मौत, प्रदेश में फैल रहा वायरस

ख़बरें अभी तक। दिल्ली- राजस्थान समेत गुरुग्राम भी स्वाइन फ्लू की चपेट में है। एच1एन1 इन्फ्लूएंजा के चलते गुरुग्राम में एक और मरीज की मौत दर्ज की गई है। बता दें कि गुरुग्राम में एच1एन1 इन्फ्लूएंजा के चलते तीन लोगों की मौत हो चुकी है। साथ ही 54 लोगों में स्वाइन फ्लू के वायरस की पुष्टी हुई है।

वहीं करीब 208 संदिग्ध मामले सामने आ चुके है। हालांकि सीएमओ का कहना है कि ये मामले पूरी तरह से स्वाइन फ्लू का वायरस नहीं, बल्कि एच1एन1 इन्फ्लूएंजा के मामले हैं। जो कि एक तरह से मौसमी बीमारी है। ऐसे में लोगों को घबराने की नहीं, बस सावधानी बरतने की जरूरत है।